न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ पोस्ट में गिरफ्तार आरोपी व पदाधिकारी

आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा आगामी पितृपक्ष मेला को लेकर सजग है। इसी को ध्यान में रखते हुए यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार की गई है। जो जेल से छूट कर बाहर आए हैं उस पर भी विशेष निगरानी रखने का कार्य आरपीएफ कर रही है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इस योजना पर निगरानी रखी जा रही थी कि दिनांक 06.09.2023 को सूत्रों से ज्ञात हुआ कि यात्री चोरी में संलिप्त अपराधी विशाल कुमार एवं संतोष कुमार जेल से छूट गया है और मानपुर-गया रेलखंड के मध्य आउटर सिग्नल पर गाड़ी रुकने पर घटना का अंजाम देने हेतु कार्ययोजना तैयार कर रहा है। इसकी सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा एंबुश वॉच के दौरान समय करीब 05:05 बजे गाड़ी संख्या 12311 अप (कालका एक्सप्रेस) लाल सिग्नल पर खड़ी हुई तो गाड़ी में दो व्यक्तियों को कोच के आगे के दरवाजे से चढ़ते देखा गया। संदेह होने पर बलकर्मी द्वारा कोच के पीछे के दरवाजे से उसका पीछा किया गया तो वह वह दूसरे कोच से उतर कर बाहर जाने लगा। इसी क्रम में नीचे खड़े बलकर्मी द्वारा उसे घेर कर पकड़ लिया गया। दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपना नाम पता – 01. आकाश कुमार उर्फ माथा उम्र 23 वर्ष ,पिता मनोहर बिंद, ग्राम पहसी नई गोदाम बागेशरि, थाना कोतवाली जिला गया बिहार, 02. संतोष कुमार उम्र 23 वर्ष पिता बिंदा बांसखोरी ग्राम बागेश्वरी थाना डेल्हा जिला गया बिहार एवम दोनो की तलाशी ली गई तो दो अदद chorit मोबाइल बरामद हुआ जिसके बारे में बताया कि कुछ दिन पहले गाड़ी से यात्रियों का मोबाइल चोरी किया हूं।यात्रियों के सामान चोरी के उद्देश्य से आज गाड़ी में चढ़ा था लेकिन कुछ नही मिला और पकड़ा गया। मौके की कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक रामसेवक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के द्वारा एक लिखित शिकायत के साथ राजकीय रेल थाना गया को सुपुर्द किया गया जहां कांड संख्या 262/23 दिनांक 06.09.23 धारा 401,414 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत ₹30,000/- हैl उन्होंने बताया आकाश कुमार उर्फ माथा के विरुद्ध इस कांड से पूर्व भी जीआरपी थाना गया में (01)कांड संख्या 132/19 dt 22.04.19 U/s 414 IPC(02) कांड संख्या 15/23 dt 22.01.23 U/s 379 IPC एवम संतोष कुमार के विरुद्ध (01) कांड संख्या 127/17 dt 02.05.17 U/s 141 IPC(02) कांड संख्या 212/19 dt 31.05.19 U/s 141,34 IPC दर्ज है।

Categorized in:

Crime, Railway,

Last Update: September 6, 2023

Tagged in:

,