
गया रजौली सड़क मार्ग के फतेहपुर बजरंगबली मंदिर के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार शंकर चौधरी फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैयाकलां पंचायत के हसरा गांव के रहने वाला है। वे अपनी बहन प्रियंका कुमारी को ससुराल पहुंचाने जा रहा था तभी बजरंग बली मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दिया। आसपास के लोगो की मदद से घायलों को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया।