
सत्यमेव अकेडमी, बालाजी नगर रोड नंबर 6 में बुधवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान कृष्ण के जन्म एवं कंस के वध को दिखाया गया। इसके अलावा बच्चों ने एक से बढ़कर एक और कई प्रस्तुतियों से आगंतुकों और शिक्षकों का मन मोह लिया।इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या किरण सिंह एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माया, रूही, प्रिंस, रिया, हिमान्शु, निशु, दिव्यांशु, शिवानी, सौम्या, सोनाली, अमन अभिषेक एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया। प्राचार्या किरण सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण ने सांसारिक जीवन के हर पहलुओं के बारे में गीतोपदेश के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन किया है। आज जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति देकर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया।