टिकारी संवाददाता – टिकारी में रविवार को 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए जूनियर इंजीनियर (जेई) हिमांशु कुमार ने बताया कि टाउन फीडर-1 से जुड़े आरडी पब्लिक स्कूल, एमआईएस, एसएनएस कॉलेज और बीएसएनएल ऑफिस सहित कई क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल मोड़ से कॉलेज मोड़ तक विद्युत तारों के मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जेई ने प्रभावित उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है ताकि उन्हें असुविधा न हो।