मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

परमज्ञान निकेतन स्कूल के प्रिंसीपल ने हैवानियत की हद पार की, दसवीं के छात्र को डंडे व पाइप से पीटकर किया जख्मी, कसूर बस इतना था कि…मामला पहुंचा थाना

On: Sunday, April 13, 2025 4:21 AM

देवब्रत मंडल

गया शहर के नामचीन स्कूलों में शुमार परमज्ञान निकेतन स्कूल के प्रिंसिपल ने पहले तो गुरु के पद की गरिमा को तार तार कर दिया। दूसरा, हैवानियत की हद पार करते हुए एक छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि छात्र को अस्पताल ले जाना पड़ा है। इधर विद्यालय के डायरेक्टर ने बड़े ही चालाकी से आरोपी प्रिंसीपल को कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर भेजकर एक गुनहगार को बचाने का कुत्सित प्रयास किया है। मामला गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मोहल्ला निवासी यश कुमार नामक छात्र से जुड़ा है। यश परमज्ञान निकेतन स्कूल के दशवीं कक्षा का छात्र है। जिसकी गलती भी नहीं कही जा सकती है फिर भी परिस्थिजन्य कारणों से स्कूल के रूल के अनुसार शनिवार को उस रंग का टीशर्ट पहन कर नहीं बल्कि दूसरे रंग का टीशर्ट पहन कर इसलिए स्कूल चला गया ताकि अनुपस्थित न हो जाए।

दरअसल बात थी कि यश को जिस साइज का टीशर्ट चाहिए था वह उस दुकान में उपलब्ध नहीं था, दुकानदार ने कुछ दिनों बाद उसके साइज का टीशर्ट मंगवा लेने की बात कही थी, इसलिए यश दूसरे रंग का टीशर्ट पहनकर शनिवार को स्कूल चला गया था।
इसके बाद प्रिंसिपल तक जब यह शिकायत पहुंची तो उन्होंने यश को अपने पास बुलाकर इस गलती के लिए पहले तो लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब डंडा टूट गया तो प्रिंसिपल ने वहशियाना अंदाज में प्लास्टिक(पीबीसी) के पाइप से पीटना शुरू कर दिया। यश के शरीर पर छड़ी के ये दाग स्पष्ट रूप से कह रहा है कि प्रिंसीपल कितना वहशियाना अंदाज में पिटाई की है।

जब इस बात की जानकारी यश के घर वालों को मिली तो पिता रंजन यादव ने प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत विष्णुपद थाने में दी है। आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इधर, थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी प्रिंसीपल को बचाने के नियत से स्कूल के डायरेक्टर ने लंबी अवधि के लिए छुट्टी पर भेज दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |