राजीव गांधी
बेलागंज महाबोधि कॉलेज में मनाई गई राजीव गांधी की 81वीं जयंती, सद्भावना दिवस पर उनके योगदान को किया गया याद
बेलागंज महाबोधि कॉलेज में भारतरत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। वक्ताओं ने उन्हें पंचायती राज और संचार क्रांति का जनक बताते हुए उनके योगदान को याद किया।