मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया-मुंबई एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को लेकर सस्पेंस खत्म, जानें कब से चलेगी, देखें टाइम टेबल

On: Monday, October 14, 2024 7:11 PM

देवब्रत मंडल

गया-मुंबई एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद लोगों में इस बात को लेकर बेचैनी थी कि आखिर इस ट्रेन का नियमित परिचालन कब से शुरू हो रहा है। यह सस्पेंस खत्म हो गया है। गया जंक्शन से इस ट्रेन का नियमित परिचालन इसी बुधवार यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जबकि 25 यानी शुक्रवार से यह ट्रेन मुंबई से चलेगी।इस संबंध में रेलवे ने सोमवार को यानी 14 अक्टूबर को एक पत्र जारी करते हुए बताया है कि गया से 22358 गया-मुंबई एक्सप्रेस शाम 7:00 बजे खुलेगी। जो सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। जबकि 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनल(मुंबई) से दोपहर बाद 1:15 बजे खुलेगी और गया जंक्शन पर यह रात 10:50 में पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन का उद्घाटन 13 अक्टूबर को किया गया था। इसके बाद लोग ये जानने को बेचैन थे कि आखिर इस ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन कब शुरू हो रहा है। रेलवे द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी अबतक रेल महकमे को दी गई है 23 अक्टूबर से इसका नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है।

गया सहित मगध के लोगों को होगी सहूलियत

इस नई ट्रेन के परिचालन शुरू हो जाने से गया जिला सहित मगध प्रमंडल के सभी जिले के लोगों को मुंबई जाने में अब सहूलियत होगी। गया से मुंबई के लिए सीधी एक ट्रेन की मांग कब से की जा रही थी। जो पूरी हो गई है।

ग्रैंडकॉर्ड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई लोगों ने दी बधाई

मुंबई, बंगलूरू आदि बड़े शहरों के लिए गया से सीधी रेल सेवा की लगातार मांग करते हुए आ रहे ग्रैंडकॉर्ड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. के. जैन, पूर्व सांसद रामजी मांझी सहित कई लोगों ने गया-मुंबई ट्रेन के परिचालन शुरू कराए जाने के लिए रेल मंत्री और केंद्र की सरकार को बधाई दी है। कहा कि बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। इससे गया सहित मगध प्रमंडल के लोगों में खुशी है।

गया से प्रत्येक बुधवार को और मुंबई से शुक्रवार को चलेगी

गया-मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन गया से चलेगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चला करेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन में सीट की बुकिंग बहुत जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। सोमवार देर शाम इसकी सूचना सभी आरक्षण कार्यालय को दे दी गई है। सिस्टम(cris) में इसे फीड हो जाने के बाद लोग ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची | गया जंक्शन के पास है एक्सीडेंट प्रोन एरिया, बाउंड्री को तोड़कर लोग कर रहे है आना जाना |