मोहनपुर। पैक्स चुनाव के चौथे चरण में मोहनपुर प्रखंड के अम्बातरी पंचायत में मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पंचायत में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तीन प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला
अम्बातरी पंचायत में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष महेश यादव, जो पहले ही दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं, तीसरी बार अपने प्रभाव को कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, मिथलेश कुमार एक नए चेहरे के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं और युवा मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरेश यादव, तीसरे प्रत्याशी के रूप में, ग्रामीणों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
मतदान के बाद किस्मत मतपेटी में बंद
देर शाम तक चले मतदान के बाद तीनों प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो चुकी है। पंचायत के मतदाता नतीजों को लेकर उत्सुक हैं, जो सोमवार को मतगणना के बाद सामने आएंगे।
महिलाओं की भागीदारी ने बढ़ाया चुनावी जोश
इस बार महिलाओं की भागीदारी खास रही। बड़े पैमाने पर महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोकतंत्र की जागरूकता बढ़ रही है। अब सभी की निगाहें सोमवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या महेश यादव अपनी तीसरी जीत का सपना पूरा कर पाएंगे, या फिर मिथलेश कुमार और सुरेश यादव में से कोई नया चेहरा पंचायत की बागडोर संभालेगा।