
टिकारी संवाददाता: ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानीगंज, टिकारी से बालिका वर्ग में बास्केटबॉल के राज्यस्तरीय टीम में चयनित छात्रा शनिवार को भागलपुर के लिए रवाना हो गयी। साथ ही सीबीएसई क्लस्टर के राष्ट्रीय चुनाव के लिए 400 मीटर दौड़ में शामिल होने के लिए विशाल राज अपने कोच आशुतोष कुमार (पी. टी. आई.) के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में राज्यस्तरीय टीम में जिन छात्राओं का चयन हुआ है उनमें कोमल भारद्वाज, ख़ुशी कुमारी, शिवानी भारद्वाज, सलोनी कुमारी, ख़ुशी स्नेहा कुमारी, प्रेरणा श्री और प्रिया रानी का नाम शामिल है।
उक्त सभी अपने टीम कोच रंजन कुमार के साथ भागलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को विक्ट्री साइन दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर है जब मैं एक साथ दो टीमों को राष्ट्रीय चयन हेतु भेज रहा हूँ। वंही मौके पर मौजूद विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और राष्ट्रीय टीम मे जगह पक्की करने प्रति उम्मीद जताई है।