
टिकारी संवाददाता: भागलपुर में आयोजित अंतर जिला विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता गया की टीम ने अंडर-19 वर्ग में भागलपुर को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली है। गया की टीम में ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकारी के चारों प्रतिभागियों कोमल भारद्वाज, ख़ुशी कुमारी, शिवानी भारद्वाज तथा ख़ुशी कुमारी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। वंही मंगलवार को गया की टीम ने अंडर -14 वर्ग में भी पटना को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। इस टीम से ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सलोनी कुमारी तथा स्नेहा कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने इन चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से नियुक्त चयनकर्ता द्वारा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीनो आयु वर्ग से 16-16 खिलाडियों में ज्ञान भारती के भी छात्र शामिल है। साथ सीबीएसई क्लस्टर के राष्ट्रीय चुनाव के लिए गए विशाल राज ने 400 मीटर दौड़ के सेमीफइनल में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया है।