
टिकारी संवाददाता: एकल अभियान टिकारी संच के तत्वाधान में मंगलवार को मासिक वर्ग बैठक स्थानीय दुर्गा स्थान स्थित महिला सिलाई केंद्र पर हुई। जिसमे कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी एक अक्टूबर से प्रस्तावित खेल कूद प्रतियोगता की सफलता पर गहन विचार विमर्श किया गया। संच के अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने बताया कि 100, 200 और 400मीटर की दौड़, कबड्डी, कुश्ती ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता राज स्कूल के मैदान में होगी। केंद्र से संच स्तर पर कुल 34 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर नागपुर में होने वाले फाइनल प्रतियोगता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 51 हजार रूपया का इनाम के साथ आगे की पढ़ाई का सारा खर्च एकल अभियान उठाएगा। इस मौके पर सचिव शिवबल्लभ मिश्र, वनवासी संजय यादव, प्रमुख महेश कुमार, सभी आचार्य एवं प्रशिक्षण केंद्र के महिलाएं मौजूद थी।