न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यों के बेहतर तरीके से निष्पादित करने की दी रेलकर्मियों को नसीहत

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक पद पर योगदान देने के बाद अनिल कुमार खंडेलवाल पहली बार शनिवार को गया जंक्शन पहुंचे। महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल एक अभिभावक की भूमिका में नजर आए। सबसे पहले गया मेमू शेड का निरीक्षण किया। गया मेमू शेड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों, उपकरणों सहित उपलब्ध मौजूदा संसाधनों एवं सुविधाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात महाप्रबंधक गया जंक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का आकलन किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने कार्यरत रेलकर्मियों से मुलाकात की। उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों को देखा और समझा। रेलकर्मियों को उन्होंने यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यों के बेहतर निष्पादन के लिए प्रोत्साहित भी किया।

महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षा की

महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गया जंक्शन पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। गया जंक्शन एवं डिपो के निरीक्षण के दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने कोडरमा, हजारीबाग टाउन तथा बरकाकाना स्टेशनों का भी निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में बनाडाग कोयला साईडिंग का भी जायजा लिया तथा कोल लोडिंग बढ़ाने हेतु एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल सिधवर-सांकी रेलखंड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: November 5, 2023

Tagged in:

, , ,