मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बिहार में जन वितरण प्रणाली ठप: 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे विक्रेता अंबिका यादव, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

On: Sunday, February 9, 2025 4:09 PM

गया। राज्यभर के जन वितरण विक्रेताओं की हड़ताल से राशन वितरण पूरी तरह ठप हो गया है। पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर विक्रेता अंबिका यादव 20 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी से विक्रेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। गया जिले में हड़ताल का नौवां दिन है, जिससे हजारों गरीब परिवार राशन से वंचित हो रहे हैं।

सांसद-विधायकों से मुलाकात, सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद और महामंत्री विजय यादव के नेतृत्व में दर्जनों डीलर जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव, गुरुआ विधानसभा विधायक विनय यादव, इमामगंज विधायक दीपा मांझी एवं मंत्री संतोष सुमन से मिले और मांग पत्र सौंपा। विक्रेताओं ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे सरकार से अविलंब वार्ता कर समाधान निकालने के लिए हस्तक्षेप करें।

विक्रेताओं की प्रमुख मांगें

विक्रेताओं ने सरकार से वार्ता कर अनशन समाप्त कराने और उनकी मांगों को तत्काल मानने की अपील की। उनकी प्रमुख मांगें हैं:

  • अनुकंपा नियुक्ति में 58 वर्ष की बाध्यता समाप्त की जाए।
  • ₹30,000 मासिक मानदेय दिया जाए।
  • राज्य खाद्य निगम के गोदामों से सही वजन और गुणवत्ता की खाद्य सामग्री दी जाए।
  • खाली बोरे का वजन, परिवहन और हैंडलिंग शुल्क डोर-स्टेप डिलीवरी संवेदक द्वारा दिया जाए।

सरकार पर दमनकारी रवैये का आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि सरकार अनशनकारी अंबिका यादव और हड़ताल कर रहे विक्रेताओं को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। यदि सरकार ने जल्द वार्ता नहीं की, तो विक्रेता उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

वार्ता विफल, आंदोलन जारी रहेगा

पटना में सरकार के सचिव से हुई वार्ता विफल रही, जिससे आंदोलनकारियों में असंतोष बढ़ गया है। इस दौरान जिला एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य भ्रमणशील रहे, जिनमें जमुना मंडल, नरेश दास, गोपाल पासवान, सुभाष यादव, शिवकुमार यादव, सुग्रीव पासवान, विनय सिंह, रमाकांत सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, मनजीत सिंह, शिवनाथ चंद्रवंशी, अरुण कुमार सिंह, बदन यादव, उदय नारायण सिंह, नागेश्वर दास, हरिशंकर प्रसाद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शाहिद, श्यामराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, केदार केसरी सहित कई अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे।

13 फरवरी को CM के समक्ष रखेंगे मांग

13 फरवरी 2025 को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में विक्रेता अपनी मांगें रखेंगे। इस दौरान सभी अनुमंडल और प्रखंड अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में विक्रेताओं की उपस्थिति रहेगी।

क्या सरकार लेगी संज्ञान, या तेज होगा आंदोलन?

अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो बिहार में जन वितरण प्रणाली पूरी तरह चरमरा सकती है। अब देखना यह होगा कि सरकार विक्रेताओं की मांगें मानती है या आंदोलन और उग्र होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
वजीरगंज में दर्दनाक हादसा: नदी और आहर में डूबने से तीन लोगों की मौत, मृतकों में 9 साल का बच्चा भी शामिल | उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोटी बांध में ज्योति कुमारी ने संभाला प्रधानाध्यापिका का कार्यभार | मध्य विद्यालय नारायणपुर में स्थानांतरित शिक्षक को दी गई औपचारिक विदाई, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट | आईआईएम बोधगया और एजीडी बायोमेडिकल के बीच साझेदारी: मेड-टेक शिक्षा को मिलेगा नया आयाम | ब्रेकिंग न्यूज़: गया में कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, कई श्रद्धालु घायल | डोभी में 5 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या, 13 वर्षीय नाबालिग हिरासत में | अलीपुर थाना क्षेत्र में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, शरीर के कई अंग गायब | रेलवे का बड़ा फैसला: अब राजगीर से कोटा, वडोदरा, अहमदाबाद के लिए चलेगी सीधी ट्रेन | अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को दिलाया गोल्ड, लौटते ही अजय का प्रखंड में ढोल-नगाड़ों से स्वागत | आईआईएम बोधगया ने किया श्रीलंका के युवा नेताओं का स्वागत, लोकतांत्रिक नेतृत्व पर हुआ संवाद |