मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

लूट के बाद भाग रहे बदमाश खुद फंसे हादसे में, पुलिस ने मौके से हथियार और मोबाइल किया जब्त

On: Monday, June 23, 2025 3:57 PM

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधी उस वक्त खुद अपनी सजा के शिकार हो गए, जब उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज के प्राणपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दोनों अपराधी बुरी तरह घायल हो गए, और उनकी काली करतूतें भी सामने आ गईं।

स्थानीय लोगों की तत्परता ने इस मामले को और रोमांचक मोड़ दे दिया। हादसे की खबर मिलते ही बेलागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों की तलाशी में पुलिस के हाथ जो लगा, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था—एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक लूटा हुआ मोबाइल फोन! पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने चंदौती थाना क्षेत्र में एक शख्स से मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटी थी, और भागने के चक्कर में यह हादसा हो गया।

पुलिस ने घायलों की पहचान धीरज कुमार (खरखुरा, गया) और सरेन कुमार (सरेन गांव, जहानाबाद) के रूप में की। दोनों को गंभीर हालत में गया के एएनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद्र किशोर ने बताया कि दोनों के खिलाफ लूट और अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उनके आपराधिक इतिहास की गहराई तक छानबीन शुरू कर दी गई है।

यह घटना न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, बल्कि आम लोगों की जागरूकता को भी रेखांकित करती है। इस हादसे ने एक बार फिर साबित किया कि अपराध की राह पर चलने वालों का अंजाम कभी अच्छा नहीं होता। जैसे कि कहते हैं—कानून का पहिया भले धीरे घूमे, लेकिन पिसता वही है जो गलत करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |