टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना पुलिस ने हत्या के दो अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने प्रेस वार्ता के दौरान इस कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 22 नवंबर की रात एक तिलक समारोह के दौरान गोली चलने से मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अनिल पासवान के पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी मदद और अन्य सूचनाओं के आधार पर मंगलवार रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मुहल्ले से खड़गपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
दूसरे मामले में पुलिस ने टिकारी थाना क्षेत्र के छठवां गांव से हत्या के आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। इस पर बेलागंज थाना क्षेत्र के छतिसापुर निवासी सुनील यादव की बहन की हत्या कर शव जलाने का आरोप है। सुनील यादव ने विकास और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रेस वार्ता के दौरान सीआई अर्जुन कुमार, एसएचओ चंद्रशेखर कुमार, एसआई सूर्येश शर्मा, विकास सिंह शामिल थे।