✍️ देवब्रत मंडल

गया जी के लिए आज गौरव का पल रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस एवं बौद्ध सर्किट को जोड़कर चलने वाली कोडरमा-गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन किया।
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने वीडियो लिंक के माध्यम से गया जंक्शन से इन दो नई ट्रेनों का सौगात दी। पीएम श्री मोदी ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई, गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 से अमृत भारत एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 6 से कोडरमा-गया-वैशाली मेमू ट्रेन रवाना हुई।

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस से गया के कुछ सरकारी और गैरसरकारी विद्यालय के छात्रों को इस ट्रेन में सफर करने का अवसर प्रदान किया गया।
इस दोनों ट्रेनों के उद्घाटन समारोह को लेकर गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6/7 पर बनाए गए मंच से स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर समारोह में उपस्थित रेल पदाधिकारियों, कर्मचारियों, गण्यमान्य लोगों का दिल जीत लिया।

इन स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण आदि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मंच पर ही रेल पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। वहीं, गया जंक्शन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
गया जंक्शन पर आयोजित उद्घाटन समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज के दिशा निर्देशन में पुख्ता प्रबंध देखा गया। वहीं गया के आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव, गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के साथ बल के जवानों ने इस कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराया।

इस मौके पर डीडीयू मंडल के अपर मंडल प्रबंधक दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन के अलावा, विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे। गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक-2 मिथिलेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बी. बी. पांडेय, एसएस संतोष कुमार, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक(सामान्य) शैलेश कुमार, सीआईटी(एडमिन) आर. आर. सिन्हा, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक सुलेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक, अभियंता आदि के सम्यक प्रयास से उद्घाटन समारोह बेहतर तरीके से सफल रहा।
इस उद्घाटन समारोह में गया जी शहर के कई गण्यमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में महिला पुरुष, बच्चे और वृद्ध भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डीडीयू के कल्याण निरीक्षक अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन जन-गण-मन के साथ हुआ।