मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

आईआईएम बोधगया और एजीडी बायोमेडिकल के बीच साझेदारी: मेड-टेक शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

On: Tuesday, July 29, 2025 3:52 PM

छात्रों को मिलेगा उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का अवसर

बोधगया। देश में अस्पताल प्रबंधन और हेल्थकेयर शिक्षा को नई दिशा देने की दिशा में आईआईएम बोधगया ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्थान ने एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एचएचएम) कार्यक्रम को और अधिक व्यावहारिक और उद्योग-संबद्ध बनाने के लिए देश के प्रमुख चिकित्सा उपकरण निर्माता एजीडी बायोमेडिकल के साथ एक रणनीतिक शैक्षणिक सहयोग पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस साझेदारी के तहत एजीडी बायोमेडिकल “डायनेमिक्स ऑफ मेडिकल डिवाइसेज़ एंड इक्विपमेंट बिज़नेस” नामक एक विशेष पाठ्यक्रम को डिज़ाइन, वितरित और मूल्यांकित करेगा। यह पाठ्यक्रम तेजी से विकसित हो रहे मेड-टेक क्षेत्र में छात्रों को उद्योग-प्रासंगिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने पर केंद्रित रहेगा, जिससे वे इस क्षेत्र में प्रभावशाली करियर बना सकें।

समझौता ज्ञापन (MoU) पर आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय और एजीडी बायोमेडिकल के सीईओ डॉ राजेश एम. पटेल ने हस्ताक्षर किए। दोनों ही संस्थानों ने इस पहल को उद्योग और शिक्षा के बीच गहराते रिश्तों की दिशा में एक दूरदर्शी और प्रगतिशील प्रयास बताया। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि यह सहयोग न केवल अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ावा देगा, बल्कि छात्रों को वास्तविक स्वास्थ्य सेवा उद्योग की चुनौतियों और आवश्यकताओं से रूबरू कराएगा।

डॉ स्वप्नराग स्वैन, जो आईआईएम बोधगया में एमबीए (एचएचएम) कार्यक्रम के अध्यक्ष हैं, ने इस सहयोग को स्वास्थ्य सेवा शिक्षा में व्यावसायिक अनुभवों को समाहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को जमीनी स्तर की समझ और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने में मदद मिलेगी।

इस समझौते के अंतर्गत एजीडी बायोमेडिकल, छात्रों के पाठ्यक्रम में प्रदर्शन के आधार पर ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को वास्तविक कार्यस्थल अनुभव मिल सके।

उल्लेखनीय है कि आईआईएम बोधगया ने 2023 में एमबीए एचएचएम कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस दो वर्षीय पाठ्यक्रम को विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा उद्योग की गहराई से समझ और उसमें नेतृत्व की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसका दायरा कॉर्पोरेट अस्पतालों, सार्वजनिक स्वास्थ्य, चिकित्सा बीमा, फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल हेल्थ, स्वास्थ्य परामर्श और विशेष रूप से मेड टेक जैसे उभरते क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

1996 में स्थापित एजीडी बायोमेडिकल भारत की एक अग्रणी कंपनी है जो नैदानिक उपकरणों के निर्माण में दक्षता, सामर्थ्य और तकनीकी नवाचार को प्राथमिकता देती है। यह भारत की एकमात्र आईवीडी निर्माता कंपनी है जो खुद का हेमटोलॉजी एनालाइज़र बनाती है।

आईआईएम बोधगया इस सहयोग के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक प्रभाव के बीच संतुलन बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। यह साझेदारी न केवल भविष्य के हेल्थकेयर लीडर्स को तैयार करेगी, बल्कि मेड-टेक क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता और वैश्विक पहचान को भी मजबूती देगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |