वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी व स्टाफ एवं सीआईबी की टीम ने ई-टिकट के अवैध टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गया शहर के गेवलबीघा स्थित मौलाना मस्जिद के समीप हिंदुस्तान टूर एंड ट्रेवल्स गया नामक दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान के मालिक सह संचालक नजले अहमद खान (48) पिता शमीम अहमद खान जो कि बनिया पोखर के नजदीक ताज मस्जिद थाना सिविल, गया द्वारा एजेंट आईडी की आड़ में व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे का ई टिकट का अवैध धंधा कर रहा है। जिसके पास से 33 व्यतीत किया हुआ रेलवे ई टिकट बरामद किया गया है। जिसका मूल्य ₹ 68321.45 है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सउनि सनोज कुमार की लिखित शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट में कांड दर्ज किया गया है।