टिकारी संवाददाता: टिकारी-कुर्था मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात चितौखर बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि कार में सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहा एक अज्ञात हाइवा वाहन चितौखर बाजार के पास पहले सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से टकराया, फिर आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चितौखर गांव के निवासी रामबली यादव (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सिधार गांव के प्रमोद कुमार और उनके बेटे वीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को टिकारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गया के मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मउ थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एक वाहन को जब्त कर लिया गया है। टक्कर मारने वाले हाइवा वाहन की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।