टिकारी संवाददाता। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB) ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। विश्वविद्यालय को देश के 151 से 200 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की श्रेणी में स्थान मिला है। रैंकिंग में सीयूएसबी के लॉ एंड गवर्नेंस विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) में 23वां स्थान हासिल किया है, वहीं फार्मेसी विभाग को 63वीं रैंक प्राप्त हुई है।
रैंकिंग की घोषणा के बाद कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा सहित पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को बधाई दी। कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि—
“पिछले वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सीयूएसबी को कैटेगरी-1 यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया था, जिसने हमारे आत्मविश्वास को मजबूत किया। अब NIRF रैंकिंग में विश्वविद्यालय और उसके विभागों की सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। यह उपलब्धि नालंदा और विक्रमशिला की गौरवशाली शैक्षणिक परंपरा को पुनर्जीवित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
पीआरओ मोहम्मद मुदस्सिर आलम ने बताया कि NIRF मूल्यांकन देशभर के संस्थानों का पांच प्रमुख मानकों पर किया गया। इनमें शिक्षण और सीखना (30%), शोध एवं पेशेवर अभ्यास (30%), स्नातक परिणाम (20%), आउटरीच एवं समावेशन (10%) और धारणा (10%) शामिल हैं।
सीयूएसबी प्रशासन का मानना है कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोध स्तर पर किए जा रहे निरंतर प्रयासों की पुष्टि है और आने वाले वर्षों में संस्थान वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करेगा।