गया: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागी मोहल्ले में मनीष मांझी की हत्या के मामले में गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 घंटे के भीतर मुख्य साजिशकर्ता सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।
एसएसपी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत एसआईटी, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। मानवीय सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता बबलू मांझी उर्फ विशाल (पिता: सोहराय मांझी, निवासी: बैरागी मोहल्ला, डेल्हा, गया) को गिरफ्तार कर लिया। बबलू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, बबलू की सूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त बंटी मांझी (पिता: धीरेंद्र मांझी, निवासी: बैरागी मोहल्ला, डेल्हा, गया) को भी हिरासत में लिया गया।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले में संलिप्त एक अन्य संदिग्ध को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कांड के संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 170/25, दिनांक 03.08.2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बबलू मांझी उर्फ विशाल का आपराधिक इतिहास
मुख्य अभियुक्त बबलू मांझी उर्फ विशाल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ डेल्हा थाना में निम्नलिखित मामले दर्ज हैं:
- कांड संख्या 224/15
- कांड संख्या 131/17
- कांड संख्या 161/24
- कांड संख्या 122/25
- कांड संख्या 170/25
पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर जनता में विश्वास कायम करने का प्रयास किया है। जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।