
नवादा। परनाडाबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुगलसराय गांव के पास बोलेरो गाड़ी पर लदी 200 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।अपर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से शराब की खेप लाई जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव निवासी प्रिंस पांडेय (पिता – पिंटू पांडेय) के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह प्रतिदिन चार से पांच बार शराब की सप्लाई करता था। पुलिस ने बोलेरो वाहन और बरामद शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।