
टिकारी के भाजपा कार्यकर्ताओं को पटना आने का मिला निमंत्रण
संवाद सहयोगी, टिकारी: बिहार प्रदेश के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भाजपा नेता स्व कैलाशपति मिश्र की 100वी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता आगामी 5 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार पहुंचे।मंगलवार को टिकारी पहुंचे भाजपा बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बिहार प्रदेश के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी शंभू नाथ केशरी टिकारी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी भागदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इससे पूर्व उनके आगमन पर केशरी द्वारा अंगवस्त्र व पुष्प माला से स्वागत किया गया। मौके पर अरबल के पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, रंजित सिंह, राजीव रंजन, भुवन मोहिनी, नरेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डू, कुंदन सिंह, नगर गणेश प्रसाद, प्रभात चंद्र गुप्ता, शशि प्रियदर्शी, पंकज चंद्रवंशी, शिवबल्लभ मिश्र, सुरेंद्र सिंह, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद थे।