
कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के पाली गांव से हत्या के प्रयास के कांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर कोंच पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं, बीजहरा से शराब मामले में एक युवक को जेल भेजा गया है।
जानकारी देते हुए कोंच पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 453/23 के अभियुक्त सरयू मिस्त्री एवं संजय उर्फ संजू मिस्त्री दोनों के पिता स्व नन्हकू मिस्त्री ग्राम पाली को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, विमुक्ति अभियान के तहत पूर्ण नशाबंदी हेतु बरामदगी के मामले में कांड संख्या 412/23 के अभियुक्त ग्राम बीजहरा निवासी पप्पू यादव पिता राममोहन यादव को ददरेजी बाजार से गिरफ्तार किया गया और सभी को न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी,कोंच