देवब्रत मंडल
गया सदर अंचल के राजस्व ग्राम कंडी नवादा के भू-स्वामियों के लिए यह खबर खास है। बिहार सरकार द्वारा राजस्व महाभियान शिविर गया जिले में 16 अगस्त से विभिन्न अंचल में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गया सदर अंचल(चंदौती) अंतर्गत राजस्व ग्राम बैरागी के भू-स्वामियों के लिए गुरुवार(21 अगस्त) को बागेश्वरी मंदिर के प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें बैरागी राजस्व ग्राम(मौजा) के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। शिविर में आए लोग अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए सम्बंधित कर्मचारियों से समाधान के लिए आवश्यक कागजात जमा किए। शिविर में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि बैरागी के लोगों के लिए बागेश्वरी मंदिर प्रांगण में 01 सितंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा।
जबकि राजस्व ग्राम कंडी नवादा मौजा के भू-धारकों के लिए 15 एवं 20 सितंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा। कंडी नवादा के लोगों के शिविर का आयोजन गौतम कुष्ठ आश्रम सह अस्पताल में किया जाएगा।
बताया गया कि जिन भूमालिकों के जमीन के कागजात में किसी भी प्रकार की त्रुटियां नहीं है और किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है तो अनावश्यक रूप से शिविर में नहीं आएंगे और जिन्हें इन चीजों की जरूरत है तो शिविर में संबंधित(सपोर्टिंग दस्तावेज) साथ लेकर आएंगे।
जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा
- नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी कई अशुद्धियां होंगी दुरुस्त
•16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा सुधार अभियान - डिजिटाईज्ड जमाबन्दी में परिलक्षित त्रुटियों का निराकरण
*छुटे हुए जमाबन्दी का *ऑनलाईन एवं उत्तराधिकारी नामांतरण
*संयुक्त संपत्ति के बँटवारे की स्थिति में नामांतरण
इन सभी तरह के कार्रवाई किये जाने हेतु शिविर लगाकर राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर मामले का निष्पादन किया जाना है।
*हल्कावार घर घर जाकर सभी *राजस्व कर्मी 03 प्रकार के प्रपत्र बाटेंगे
*प्रपत्र बाटने के तिथि से अगले 3 दिन के बाद से घर घर से उन संबंधित प्रपत्र को प्राप्ति ( कलेक्शन) भी करवाएंगे।
महाअभियान का उद्देश्य
विदित हो कि बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक ये महाअभियान चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है।
इस अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा। इन महत्वपूर्ण कार्यों को हल्का स्तर पर शिविर लगाकर पूरा किया जाएगा।