मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

कई मायनों में पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 ऐतिहासिक रहा, 30 लाख श्रद्धालु पहुंचे गया जी

On: Sunday, September 21, 2025 4:38 PM

✍️देवब्रत मंडल

इस वर्ष विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला कई नए आयामों को जोड़ते हुए नई इबारत लिख गया। एक तरफ जहां देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया जी में आकर पिंडदान कीं। वहीं बड़ेउद्योपतियों में से एक मुकेश अंबानी सपरिवार आकर पिंडदान किए। आस्था और श्रद्धा के महासंगम पितृपक्ष मेला 2025 कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। जिसका समापन 21 सितंबर हो गया। समापन समारोह में सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिन्होंने राज्य सरकार, केंद्र सरकार, जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों को मेले को ऐतिहासिक बनाने के आभार प्रकट किया।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारत की सनातन संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय प्रतीक है। यह मेला गया जी की आस्था को विश्व स्तर पर पहचान दिलाता है और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालु अपने पितरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। मंत्री ने कहा कि मेला को सफल बनाने में जिला प्रशासन, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं स्थानीय जनता का अतुलनीय योगदान रहा। मंत्री ने अंत में कहा
“मैं बिहार सरकार की ओर से गया जी के वासियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों को धन्यवाद देता हूँ, जिनकी मेहनत और निष्ठा के कारण पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 सफल और यादगार बन सका।’

30 लाख लोग इस बार मेले में आए

जिलापदधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान देश विदेश से करीब 30 लाख श्रद्धालु आए। जो बेहतर अनुभव लेकर यहां से लौटे हैं। ये हमारा सौभाग्य है। श्रद्धालुओं को गंगाजल भेंट किया गया। टेंट सिटी, कंट्रोल रूम, वन नेशन, वन राशन का भी लोगों ने लाभ उठाया। कॉल सेंटर, दिव्यांगजनों, वृद्ध महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को दी गई सेवाओं का भी उन्होंने जिक्र करते हुए हर दृष्टिकोण से मेला सफल बनाने के लिए डीएम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

यातायात व्यवस्था और पुलिस का सहयोग बेहतर रहा

यातयात व्यवस्थाओं की भी तारीफ लोग करते सुने गए। सुरक्षा व्यवस्था, मेला क्षेत्र के अलावा जगह जगह पर पुलिस के शिविरों में तैनात किए पदाधिकारी एवं जवानों ने भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से किया। विशेषकर महिला पुलिसकर्मी की सेवाएं उत्कृष्ट रही। स्वास्थ्य शिविरों का भी लोगों ने लाभ उठाया। भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण एक बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे बेहतर तरीके से निभाया गया।

रेलवे ने भी जिम्मेदारी बख़ूबी निभाई

बात रेलवे की करें तो गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलयात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए राउंड द क्लॉक काम किया। समय समय पर डीडीयू मंडल प्रबंधक उदय सिंह मीना गया जंक्शन आकर मेले की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहीं डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन आदि अधिकारी निरंतर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की मोनेटरिंग करते रहे। रेलवे स्टेशन पर कुछ अपवादों को छोड़कर रेलमार्ग से आए तीर्थयात्रियों को किसी बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

साफ सफाई की व्यवस्था की लोग सराहना करते हुए सुने गए

गया जी नगर निगम के द्वारा उपलब्ध कराई गई साफ सफाई व्यवस्था की तारीफ करते हुए तीर्थयात्रियों को सुना गया। नगर आयुक्त कुमार अनुराग के नेतृत्व में इस बार सफाई व्यवस्था काफी अच्छी रही। मेला क्षेत्र में इस बार जिस निजी एजेंसी को साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसके बारे में हर कोई तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इसी एजेंसी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला में साफ सफाई की जिम्मेदारी निभाई थी।

और अंत में…
जिला सूचना एवं संपर्क विभाग के दीपक चंद्र देव और विकुल जी की भी मीडिया हाउस से जुड़े लोग प्रशंसा करते सुने गए। हर एक सूचना समय से मीडिया हाउस को उपलब्ध कराने में जो तत्परता दिखाई उससे मीडिया हाउस को खबरें प्रसारित करने में काफी मदद मिली।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |