
गया जिले के फतेहपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर मुख्य बाजार झंडा चौक के समीप उच्चको ने एक महिला के थैले को काटकर हजारों के गहने सहित नकदी को चुराकर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पिंकी कुमारी फतेहपुर थाना क्षेत्र के जोरवरचक गांव स्थित अपने मायके से फतेहपुर बाजार आई थी। तभी चोरों ने उसके थैले में रखे करीब 70 हजार के गहने सहित 20हजार नकदी को काटकर चोरी कर लिया। महिला को अपने सामान की चोरी की भनक तब लगी जब वे झंडा चौक स्थित एक होटल में नाश्ते करने के लिए गई। पीड़ित महिला ने बताया कि पहाड़पुर में एक ज्वेलर्स दुकान गया था जहां से निकल कर फतेहपुर आया इसके बाद वे झंडा चौक के समीप ही एक निजी क्लीनिक में गई और ठीक 15 मिनट बाद नाश्ता करने के लिए झंडा चौक स्थित एक होटल में गई इसी बीच चोरों ने उसके थैले को काट दिया। इस घटना के बाद महिला बदहवास होकर रोने चिल्लाने लगी।


वही इस घटना की सूचना के बाद फतेहपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों के शिनाख्त में जुट गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।