मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर में 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, गांव में मचा का कोहराम, आक्रोशित ग्रामीणों ने गया – फतेहपुर सड़क को किया जाम

On: Saturday, September 13, 2025 2:57 AM

फतेहपुर । गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतक की पहचान शिवम कुमार, पिता जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

फोन कॉल बना मौत का बुलावा

परिजनों के अनुसार शिवम रात में खाना खाकर सोने जा ही रहा था कि अचानक किसी का फोन आया। कॉल सुनने के बाद उसने अपनी मां से कहा “थोड़ी देर में आता हूं” और घर से बाहर निकल गया। देर रात तक नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वे गांव के बाहर बन रहे विद्यालय के पास पहुंचे तो दिल दहला देने वाला नजारा सामने था – शिवम खून से लथपथ पड़ा था, उसके सिर में दो गोली मारी गई थी। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

हत्या की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गया–फतेहपुर मुख्य मार्ग पर पौवा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। घंटों जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले को सुलझाने में नाकाम रही है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि राघोपुर से सटे तपसा गांव में अब तक तीन ऐसी हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी केस का उद्भेदन नहीं कर पाई। इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोग दहशत में जी रहे हैं।

पुलिस ने कसी कमर

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी मोहन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों से लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में पकड़ कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इकलौते बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि एक मासूम का भविष्य अपराधियों ने बेरहमी से छीन लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |