मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को दिलाया गोल्ड, लौटते ही अजय का प्रखंड में ढोल-नगाड़ों से स्वागत

On: Thursday, July 24, 2025 5:52 PM

फतेहपुर (गया): छोटे से गांव पुरनी बथान से निकलकर अजय कुमार ने वो कर दिखाया, जो हर युवा का सपना होता है—देश के लिए मेडल जीतना। वियतनाम में आयोजित पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के 83 किलोग्राम वर्ग में अजय ने 260 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। प्रतियोगिता में भारत से गए नौ प्रतिभागियों में केवल अजय ही विजेता बनकर लौटे।

गांव में निकली तिरंगा यात्रा, हर आंख गर्व से नम

अजय जब गुरुवार को अपने प्रखंड फतेहपुर लौटे तो स्वागत किसी हीरो से कम नहीं था। सुबह से ही महावीर मंदिर के पास ढोल-नगाड़ों के साथ जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और दोस्तों की भीड़ जुटी थी। स्वागत की शुरुआत फूलों से हुई और फिर गांव तक दस किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई — एक झांकी, जिसमें हर कदम पर गौरव छलकता था।

सेना में भर्ती से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर

2010 में अजय ने भारतीय सेना ज्वाइन की। लेकिन सिर्फ देश की रक्षा ही नहीं, उन्होंने खुद से एक वादा किया था — “कुछ ऐसा करूं कि गांव और देश दोनों का नाम रोशन हो।” ग्रामीण स्तर पर वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की और सेना में रहते हुए भी अपने अभ्यास को जारी रखा। भारत और एशिया स्तर की प्रतियोगिताओं में कामयाबी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा दिया — और वहां उन्होंने इतिहास रच दिया।

गांव में उत्सव जैसा माहौल, पूरे प्रखंड को अजय पर नाज़

अजय की इस उपलब्धि पर पूर्व उपप्रमुख दिलीप यादव, मुखिया संजय शर्मा और समाजसेवी कंचन कुमार सहित अनेक लोगों ने गर्व जताया। सबका कहना था कि अजय ने ना सिर्फ फतेहपुर, बल्कि बिहार और देश को वैश्विक पटल पर सम्मान दिलाया है।


“गांव की मिट्टी में अगर जज़्बा हो, तो वो दुनिया को भी झुका सकता है। अजय कुमार इसका जीता-जागता उदाहरण हैं।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत |