मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को दिलाया गोल्ड, लौटते ही अजय का प्रखंड में ढोल-नगाड़ों से स्वागत

On: Thursday, July 24, 2025 5:52 PM

फतेहपुर (गया): छोटे से गांव पुरनी बथान से निकलकर अजय कुमार ने वो कर दिखाया, जो हर युवा का सपना होता है—देश के लिए मेडल जीतना। वियतनाम में आयोजित पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के 83 किलोग्राम वर्ग में अजय ने 260 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। प्रतियोगिता में भारत से गए नौ प्रतिभागियों में केवल अजय ही विजेता बनकर लौटे।

गांव में निकली तिरंगा यात्रा, हर आंख गर्व से नम

अजय जब गुरुवार को अपने प्रखंड फतेहपुर लौटे तो स्वागत किसी हीरो से कम नहीं था। सुबह से ही महावीर मंदिर के पास ढोल-नगाड़ों के साथ जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और दोस्तों की भीड़ जुटी थी। स्वागत की शुरुआत फूलों से हुई और फिर गांव तक दस किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई — एक झांकी, जिसमें हर कदम पर गौरव छलकता था।

सेना में भर्ती से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर

2010 में अजय ने भारतीय सेना ज्वाइन की। लेकिन सिर्फ देश की रक्षा ही नहीं, उन्होंने खुद से एक वादा किया था — “कुछ ऐसा करूं कि गांव और देश दोनों का नाम रोशन हो।” ग्रामीण स्तर पर वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की और सेना में रहते हुए भी अपने अभ्यास को जारी रखा। भारत और एशिया स्तर की प्रतियोगिताओं में कामयाबी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा दिया — और वहां उन्होंने इतिहास रच दिया।

गांव में उत्सव जैसा माहौल, पूरे प्रखंड को अजय पर नाज़

अजय की इस उपलब्धि पर पूर्व उपप्रमुख दिलीप यादव, मुखिया संजय शर्मा और समाजसेवी कंचन कुमार सहित अनेक लोगों ने गर्व जताया। सबका कहना था कि अजय ने ना सिर्फ फतेहपुर, बल्कि बिहार और देश को वैश्विक पटल पर सम्मान दिलाया है।


“गांव की मिट्टी में अगर जज़्बा हो, तो वो दुनिया को भी झुका सकता है। अजय कुमार इसका जीता-जागता उदाहरण हैं।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |