न्यूज डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पटना-रांची, बरौनी-धनबाद, और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के समय और ठहराव को इस प्रकार निर्धारित किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।
स्पेशल ट्रेनों का विवरण:
1. पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (गाड़ी सं. 03219/03220):
जाने की तारीखें: 24 और 27 नवंबर 2024
समय:
- पटना से प्रस्थान: 15:00 बजे
- रांची आगमन: 23:45 बजे
वापसी की तारीखें: 25 और 29 नवंबर 2024
- रांची से प्रस्थान: 23:00 बजे
- पटना आगमन: अगले दिन 07:45 बजे
ठहराव: जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मुरी।
कोच: साधारण श्रेणी के 14 कोच।
2. बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल (गाड़ी सं. 03690/03689):
जाने की तारीखें: 24 और 27 नवंबर 2024
समय:
- बरौनी से प्रस्थान: 14:00 बजे
- धनबाद आगमन: 22:00 बजे
वापसी की तारीखें: 25 और 29 नवंबर 2024
- धनबाद से प्रस्थान: 21:00 बजे
- बरौनी आगमन: अगले दिन 05:30 बजे
ठहराव: लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन।
कोच: साधारण श्रेणी के 14 कोच।
3. गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल (गाड़ी सं. 03696/03695):
जाने की तारीखें: 24 और 27 नवंबर 2024
समय:
- गढ़वा रोड से प्रस्थान: 06:00 बजे
- बिलासपुर आगमन: 23:00 बजे
वापसी की तारीखें: 25 और 29 नवंबर 2024
- बिलासपुर से प्रस्थान: 20:00 बजे
- गढ़वा रोड आगमन: अगले दिन 11:30 बजे
ठहराव: डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा।
कोच: साधारण श्रेणी के 14 कोच।
रेलवे की पहल से मिलेगी बड़ी राहत
परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से संचालित ये ट्रेनें न केवल समय की बचत करेंगी, बल्कि यात्रा को सुगम भी बनाएंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुकिंग समय पर करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, और इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन परीक्षार्थियों के लिए समर्पित है।