मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सस्पेंस ख़त्म: गया जी से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली के लिए बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

On: Sunday, August 17, 2025 10:47 AM

✍️देवब्रत मंडल

गया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान कौन-सी नई ट्रेनों का शुभारंभ होगा, इसे लेकर पिछले कई दिनों से बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 22 अगस्त को गया से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली (हाजीपुर) के लिए बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन की शुरुआत होगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दिन मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से वर्चुअल माध्यम से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर नोडल मंत्री की भूमिका में मौजूद रहेंगे।

नोडल मंत्री की भूमिका

नोडल मंत्री वह होते हैं जिन्हें किसी विशेष योजना या परियोजना के लिए सरकार की ओर से मुख्य समन्वयक नियुक्त किया जाता है। वे संबंधित कार्य की निगरानी, क्रियान्वयन और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करते हैं।

नई ट्रेनों का विवरण

  • गया–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस: गया से सीधे राष्ट्रीय राजधानी के लिए तेज और आधुनिक रेल सेवा उपलब्ध होगी।
  • गया–वैशाली (हाजीपुर) बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन: यह ट्रेन कोडरमा-गया-पटना-हाजीपुर रेलखंड पर चलेगी, जिससे गया, पाटलिपुत्र और वैशाली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस शुभारंभ को लेकर स्टेशन परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा,

“गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और गया-वैशाली मेमू ट्रेन के उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे विभागों के बीच बैठक हो चुकी है। उद्घाटन स्थल चयन और सभी आवश्यक तैयारियों पर काम किया जा रहा है। फिलहाल समय तय नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेनों की नियमित परिचालन तिथि और समय सारणी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।”

गया को मिलेगा बड़ा तोहफा

इस ऐतिहासिक मौके पर गया को राजधानी और उत्तर बिहार दोनों से नई रेल कनेक्टिविटी का तोहफा मिलेगा। एक ओर जहां दिल्ली के लिए सीधी अमृत भारत एक्सप्रेस से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन से गया-बोधगया आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को वैशाली सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों तक सीधी पहुंच मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |