मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सस्पेंस ख़त्म: गया जी से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली के लिए बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

On: Sunday, August 17, 2025 10:47 AM

✍️देवब्रत मंडल

गया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान कौन-सी नई ट्रेनों का शुभारंभ होगा, इसे लेकर पिछले कई दिनों से बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 22 अगस्त को गया से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली (हाजीपुर) के लिए बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन की शुरुआत होगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दिन मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से वर्चुअल माध्यम से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर नोडल मंत्री की भूमिका में मौजूद रहेंगे।

नोडल मंत्री की भूमिका

नोडल मंत्री वह होते हैं जिन्हें किसी विशेष योजना या परियोजना के लिए सरकार की ओर से मुख्य समन्वयक नियुक्त किया जाता है। वे संबंधित कार्य की निगरानी, क्रियान्वयन और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करते हैं।

नई ट्रेनों का विवरण

  • गया–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस: गया से सीधे राष्ट्रीय राजधानी के लिए तेज और आधुनिक रेल सेवा उपलब्ध होगी।
  • गया–वैशाली (हाजीपुर) बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन: यह ट्रेन कोडरमा-गया-पटना-हाजीपुर रेलखंड पर चलेगी, जिससे गया, पाटलिपुत्र और वैशाली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस शुभारंभ को लेकर स्टेशन परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा,

“गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और गया-वैशाली मेमू ट्रेन के उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे विभागों के बीच बैठक हो चुकी है। उद्घाटन स्थल चयन और सभी आवश्यक तैयारियों पर काम किया जा रहा है। फिलहाल समय तय नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेनों की नियमित परिचालन तिथि और समय सारणी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।”

गया को मिलेगा बड़ा तोहफा

इस ऐतिहासिक मौके पर गया को राजधानी और उत्तर बिहार दोनों से नई रेल कनेक्टिविटी का तोहफा मिलेगा। एक ओर जहां दिल्ली के लिए सीधी अमृत भारत एक्सप्रेस से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन से गया-बोधगया आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को वैशाली सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों तक सीधी पहुंच मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी |