मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सस्पेंस ख़त्म: गया जी से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली के लिए बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

On: Sunday, August 17, 2025 10:47 AM

✍️देवब्रत मंडल

गया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान कौन-सी नई ट्रेनों का शुभारंभ होगा, इसे लेकर पिछले कई दिनों से बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 22 अगस्त को गया से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली (हाजीपुर) के लिए बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन की शुरुआत होगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दिन मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से वर्चुअल माध्यम से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर नोडल मंत्री की भूमिका में मौजूद रहेंगे।

नोडल मंत्री की भूमिका

नोडल मंत्री वह होते हैं जिन्हें किसी विशेष योजना या परियोजना के लिए सरकार की ओर से मुख्य समन्वयक नियुक्त किया जाता है। वे संबंधित कार्य की निगरानी, क्रियान्वयन और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करते हैं।

नई ट्रेनों का विवरण

  • गया–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस: गया से सीधे राष्ट्रीय राजधानी के लिए तेज और आधुनिक रेल सेवा उपलब्ध होगी।
  • गया–वैशाली (हाजीपुर) बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन: यह ट्रेन कोडरमा-गया-पटना-हाजीपुर रेलखंड पर चलेगी, जिससे गया, पाटलिपुत्र और वैशाली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस शुभारंभ को लेकर स्टेशन परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा,

“गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और गया-वैशाली मेमू ट्रेन के उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे विभागों के बीच बैठक हो चुकी है। उद्घाटन स्थल चयन और सभी आवश्यक तैयारियों पर काम किया जा रहा है। फिलहाल समय तय नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेनों की नियमित परिचालन तिथि और समय सारणी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।”

गया को मिलेगा बड़ा तोहफा

इस ऐतिहासिक मौके पर गया को राजधानी और उत्तर बिहार दोनों से नई रेल कनेक्टिविटी का तोहफा मिलेगा। एक ओर जहां दिल्ली के लिए सीधी अमृत भारत एक्सप्रेस से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन से गया-बोधगया आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को वैशाली सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों तक सीधी पहुंच मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |