मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया-कामाख्या एक्सप्रेस में हुए हंगामे के बाद आरक्षण पर्यवेक्षक पर गिरी गाज

On: Wednesday, August 20, 2025 5:27 PM

✍️देवब्रत मंडल

15689 गया-कामख्या एक्सप्रेस में मंगलवार को हुए हंगामे की वजह से एक रेलकर्मी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। विभागीय स्तर से हुई प्रारंभिक जांच में गया जंक्शन के आरक्षण पर्यवेक्षक के विरुद्ध विभागीय स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में गया जंक्शन के आरक्षण पर्यवेक्षक के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।

बता दें कि मंगलवार को 15689 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस में एस-7 कोच नहीं लगे थे लेकिन इस कोच में 63 यात्रियों ने अपने टिकट बुकिंग करा चुके थे। जब गया जंक्शन से ये ट्रेन खुलने वाली थी इस कोच के यात्री अपना कोच नहीं रहने के कारण परेशान हो गए थे। ट्रेन खुलने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया था और अपनी कोच की व्यवस्था करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिए थे। इसके बाद ट्रेन को बैक करना पड़ा। एक स्लीपर कोच जोड़ा गया था। इसके बाद गया जंक्शन से यह ट्रेन दो घन्टे देरी से खुली।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन का चार्ट सोमवार की रात ही गया जंक्शन के आरक्षण कार्यालय से तैयार किया जा चुका था। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस ट्रेन के कम्पोजीशन का मेमो आरक्षण कार्यालय को सुबह सात सवा सात बजे ही कैरेज एंड वैगन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन इस मेमो को नजरअंदाज कर दिए जाने के फलस्वरूप यह समस्या उत्पन्न हो गई थी और नतीजा यह हुआ कि एक तरफ जहां यात्रियों को परेशानी हुई तो दूसरी तरफ इस ट्रेन में लगाए गए एक एसी कोच में टिकटों की बुकिंग नहीं हो सकी। जिससे रेल को राजस्व की हानि हुई।

इधर, रेलवे सूत्रों ने बताया इस ट्रेन में एक स्लीपर कोच को हटा लिए जाने और इसकी जगह एक एसी कोच जोड़े जाने से संबंधित पत्र इस घटना के बाद गया जंक्शन के संबंधित पर्यवेक्षकों को भेजी गई।
बहरहाल, प्रारंभिक जांच में आरक्षण पर्यवेक्षक की गलती सामने आने पर इनके विरुद्ध ‘दंडनीय’ कार्रवाई करते हुए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। इसके अलावा इस घटना की उच्चस्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची | गया जंक्शन के पास है एक्सीडेंट प्रोन एरिया, बाउंड्री को तोड़कर लोग कर रहे है आना जाना |