देवब्रत मंडल
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी -जबलपुर- नागपुर- वरंगल- विजयवाड़ा- काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 04 जनवरी से अगले आदेश तक किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गया जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय इस प्रकार होगा।
धनबाद जंक्शन से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 18 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर किया जाएगा।
उन्होंने बताया 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद- कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16:10 बजे खुलकर 16:40 बजे नेसुब गोमो, 17::00 बजे पारसनाथ, 17:23 बजे हजारीबाग रोड, 18:02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19:30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19:35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी।
जबकि 21 जनवरी से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07:50 बजे खुलकर गुरूवार को 08:55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09:00 बजे खुलकर 10:25 बजे कोडरमा, 11:00 बजे हजारीबाग रोड, 11:18 बजे पारसनाथ, 11:48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
इसके साथ ही इस स्पेशल ट्रेन का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद- कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर- धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06:48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06:50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।