गया| फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौवा गांव स्थित सौंड्रा बांध के पास तालाब से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय चौधरी (उम्र 35 वर्ष), पिता स्व. दासो चौधरी, निवासी पौवा, थाना फतेहपुर, जिला गया के रूप में की गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक हबीबुल्ला अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच
थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल की स्थिति के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 16 अगस्त की शाम नहाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने जताया हत्या का आरोप
हालांकि, मृतक के परिजनों ने पुलिस की इस थ्योरी को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने आरोप लगाया कि अजय चौधरी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। परिजनों का कहना है कि शव पर सीने में काले निशान और मुंह से खून निकलने के संकेत मिले हैं।
परिजनों ने यह भी कहा कि अजय नहाने नहीं गए थे, बल्कि किसी ने उन्हें बुलाकर साजिश के तहत उनकी हत्या की। ग्रामीणों का कहना है कि अजय चौधरी पासी समाज पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष थे और समाज के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते थे।
अजय चौधरी अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन लिखित आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे होगी कार्रवाई
फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा और उसी आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।