मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया: तालाब से मिला पासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष का शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

On: Sunday, August 17, 2025 12:18 PM

गया| फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौवा गांव स्थित सौंड्रा बांध के पास तालाब से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय चौधरी (उम्र 35 वर्ष), पिता स्व. दासो चौधरी, निवासी पौवा, थाना फतेहपुर, जिला गया के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक हबीबुल्ला अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच

थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल की स्थिति के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 16 अगस्त की शाम नहाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

परिजनों ने जताया हत्या का आरोप

हालांकि, मृतक के परिजनों ने पुलिस की इस थ्योरी को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने आरोप लगाया कि अजय चौधरी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। परिजनों का कहना है कि शव पर सीने में काले निशान और मुंह से खून निकलने के संकेत मिले हैं।

परिजनों ने यह भी कहा कि अजय नहाने नहीं गए थे, बल्कि किसी ने उन्हें बुलाकर साजिश के तहत उनकी हत्या की। ग्रामीणों का कहना है कि अजय चौधरी पासी समाज पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष थे और समाज के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते थे।

अजय चौधरी अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन लिखित आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे होगी कार्रवाई

फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा और उसी आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |