मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया: तालाब से मिला पासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष का शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

On: Sunday, August 17, 2025 12:18 PM

गया| फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौवा गांव स्थित सौंड्रा बांध के पास तालाब से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय चौधरी (उम्र 35 वर्ष), पिता स्व. दासो चौधरी, निवासी पौवा, थाना फतेहपुर, जिला गया के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक हबीबुल्ला अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच

थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल की स्थिति के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 16 अगस्त की शाम नहाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

परिजनों ने जताया हत्या का आरोप

हालांकि, मृतक के परिजनों ने पुलिस की इस थ्योरी को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने आरोप लगाया कि अजय चौधरी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। परिजनों का कहना है कि शव पर सीने में काले निशान और मुंह से खून निकलने के संकेत मिले हैं।

परिजनों ने यह भी कहा कि अजय नहाने नहीं गए थे, बल्कि किसी ने उन्हें बुलाकर साजिश के तहत उनकी हत्या की। ग्रामीणों का कहना है कि अजय चौधरी पासी समाज पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष थे और समाज के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते थे।

अजय चौधरी अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन लिखित आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे होगी कार्रवाई

फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा और उसी आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |