न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पितृपक्ष मेला को लेकर गया जंक्शन के चप्पे चप्पे पर आरपीएफ़ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। जो तीर्थयात्रियों सहित आम यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सेवा तथा सहायता में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का भी जंक्शन पर आना जाना लगा है और क्राइम करने में लगे हुए हैं। परंतु सुरक्षा बलों की नजर से ऐसे लोगों का बचना भी मुश्किल हो जाता है। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि रविवार को गया जंक्शन से खुलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस के एक यात्री का मोबाइल चोरी करने वाली एक महिला अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो कि मुंगेर जिले की रहने वाली है। उन्होंने बताया आरपीएफ, सीआईबी एवं जीआरपी गया के अधिकारी व स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से पितृपक्ष मेला के दौरान टीओपीबी के रोकथाम हेतु लगाया गया था। गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या तीन पर गाड़ी संख्या एक 12397 (महाबोधि एक्सप्रेस) को सुरक्षित पास करने के दौरान समय गाड़ी के कोच नंबर S3 से एक महिला जो अपने दाहिने हाथ में एक एंड्रॉयड फोन लेकर उतरकर तेजी से मिडिल ओवर ब्रिज के तरफ जाने लगी। जिसपर संदेह हुआ तो महिला को रोक कर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम व पता लखमणि देवी ,उम्र 45 वर्ष, पति मनोज कुमार ,पता आजाद चौक, थाना कोतवाली,जिला मुंगेर (बिहार) बताई। उसके हाथ में रखे हुए एंड्रॉयड फोन के बारे में पूछने पर उक्त गाड़ी के कोच नंबर S-3 में बैठे यात्री का चोरी करना स्वीकार की। उपनिरीक्षक पूनम कुमारी रेसुब/पोस्ट/गया के द्वारा एक लिखित शिकायत के साथ राजकीय रेल थाना गया को सुपुर्द किया गया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत ₹10,000/- आंकी गई है।

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: October 8, 2023

Tagged in: