
टिकारी संवाददाता: मउ थानाक्षेत्र के कमालपुर ग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपने लापता पुत्र की बरमादगी को लेकर गुहार लगाई है। ग्रामीण के आवेदन पर मउ थाना में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई है। शिकायतकर्ता दीनानाथ यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है उनका मुबधिर 24 वर्षीय पुत्र रमेश यादव विगत नौ नवम्बर से घर से लापता है। दीनानाथ ने यह भी बताया कि कुछ परिचित लोगो द्वारा रमेश को ले जाया गया था जिसके बाद वो नही लौटा। दीनानाथ ने अपहरण कर लेने की भी आशंका जताई है।
