मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

On: Thursday, March 13, 2025 4:25 PM

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के घासी बिगहा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या मारपीट कर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

पति पर हत्या का आरोप

मृतका की पहचान उषा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो घासी बिगहा निवासी उदय यादव की पत्नी थी। मृतका के पिता चंद्रिका यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर पति और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उषा देवी के साथ शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ना की जा रही थी। 10 दिन पहले गांव में इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।

पति ने की दूसरी शादी

सूत्रों के अनुसार, मृतका के पति उदय यादव ने करीब एक माह पहले दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से पारिवारिक विवाद और बढ़ गया था। परिजनों का आरोप है कि इसी विवाद के कारण उषा देवी की हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन |