टिकारी संवाददाता: शहर स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में शनिवार को एकल अभियान टिकारी संच का मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती एवं भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद आचार्यों से समीक्षा करते हुए मासिक गतिविधियों की रिपोर्ट ली गई। इस अवसर पर आचार्य-आचार्या गण को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कार आधारित अध्ययन देने पर बल दिया गया।
मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधा लगाने और उसकी देखभाल का संदेश दिया गया। वर्ग के दौरान बच्चों के लिए कापी, कलम, चौक, पढ़ाई वाला कैलेंडर आदि पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही आचार्यों के लिए उपस्थिति पंजी, आचार्य डायरी आदि उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, संच प्रमुख महेश कुमार, संच व्यास आशुतोष कुमार सहित संबंधित लोग मौजूद थे।