
मगध लाइव ,फतेहपुर
जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी रामानुज सिंह के सोमवार की देर रात फतेहपुर – बड़गाव सड़क मार्ग पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्विफ्ट डिजायर वाहन छीन लिया। घटना को लेकर मंगलवार को फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। रामानुज सिंह ने बताया कि वह सलेमपुर से अपने दोस्त के परिवार को लाने के लिए वाहन लेकर मतासो गांव जा रहा था, इसी दौरान तीन बदमाश अपाची एवं पल्सर बाइक से बडगांव – मतासो सड़क मार्ग के पुल के पास ओवरटेक कर वाहन को रोका और हथियार का भय दिखाकर मुझे वाहन से बाहर खींच लिया। वहीं एक बदमाश चारपहिया वाहन को लेकर फतेहपुर की ओर फरार हो गया।जबकि दोनों बदमाश दोनों बाइक से फरार हो गए। थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया की मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।