टिकारी संवाददाता: बिहार में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, पलायन आदि को लेकर आगामी 9 मार्च को भाकपा माले का प्रस्तावित बदलों बिहार महाजुटान की तैयारी हेतु बुधवार को टिकारी में एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया। शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है। लैंड बैंक के बहाने गरीबों को उनके घर से बेघर किया जा रहा है। परीक्षाओं में अनवरत गड़बड़ी और आंदोलनकारी छात्रों पर बरसती लाठियों से युवा उब चुके हैं।
बिहार में गरीबों के उनके अधिकारों से वंचित करने का सरकार खेल खेल कर रही है। माले नेता रवि कुमार ने कहा कि गांव-गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की दौरा कर बड़ी संख्या में लोगों को पटना ले जाने का संकल्प कन्वेंशन में लिया गया। कार्यक्रम को माले नेता रोहन यादव, सुरेन्द्र यादव, रामजी रविदास, दिना मांझी, दीनकर मांझी आदि ने संबोधित करते हुए पटना चलने का आह्वान किया।