मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मनरेगा योजनाओं की आयुक्त संजय कुमार ने की समीक्षा, गया जिले में लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की सराहना की

On: Saturday, February 17, 2024 3:23 PM

देवब्रत मंडल

संजय कुमार, भाप्रसे, आयुक्त मनरेगा-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बी.आर.डी.एस., पटना द्वारा गया जिला अन्तर्गत मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षात्मक के क्रम में उपविकास आयुक्त, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा तथा सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे। समीक्षा में आयुक्त द्वारा गया जिला द्वारा मानव दिवस सृजन करने, वृक्षारोपण करने, सतत् जीविकोर्पाजन अन्तर्गत अत्यंत गरीब परिवारों को बकरी शेड / पशु शेड का निर्मार्ण कराने तथा एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से निरीक्षण आदि में लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराने के लिए जिला की सराहना की।तत्पश्चात वजीरगंज प्रखण्ड एवं खिजरसराय प्रखण्ड के खेल मैदान एवं मनरेगा अन्तर्गत किए गए वृक्षारोपण की योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खिजरसराय प्रखण्ड के जमुआवां पंचायत में निर्मित खेल के मैदान का आयुक्त मनरेगा द्वारा काफी प्रशंसा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि जिला में यह एक अनूठा कार्य किया जा रहा है जिससे स्कूल के बच्चों एवं स्थानीय समुदाय को काफी फायदा होगा तथा भविष्य में यह खेल का मैदान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जन्म देगा। गया जिला के हर प्रखंड में बन रहे इस खेल स्टेडियम के मॉडल को राज्य के अन्य जिलों में लागू करने की बात कही। उन्होने जिला से इसका डी.पी.आर. जल्द से जल्द विभाग को भेजने का अनुरोध किया ताकि अन्य जिलों में भी इसको लागू किया जा सकें। गया जिला में मनरेगा अन्तर्गत वृक्षारोपण योजनाओं की धरातलीय स्थिति का जायजा खिजरसराय प्रखंड में लिया गया एवं योजनाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की गयी। गया जिला में मनरेगा अन्तर्गत हो रहे नवाचारों यथा खेल का मैदान / स्टेडियम निर्माण, जिले में वृहद पैमाने पर की जा रही स्कूल की चाहरदीवारी निर्माण, नदी किनारे वृक्षारोपण आदि की सराहना की गयी एवं इसे विभाग से साझा करने को कहा गया ताकि अन्य जिलों में भी गया जिला का अनुसरण करते हुए अच्छा कार्य कराया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान |