मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

स्वच्छता अभियानों को मिलेगी नई गति: सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी होंगे नोडल अधिकारी

On: Thursday, October 10, 2024 6:42 PM

देवब्रत मंडल

बिहार सरकार ने स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। नगर निकायों में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इनके कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने गया नगर निगम समेत अन्य निकायों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

राजेश कुमार तिवारी, उप सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया है कि सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारियों के लिए कार्यालय की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस निर्देश के तहत, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नोडल अधिकारी को एक अलग कार्यालय, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

सुविधाएं और जिम्मेदारियां:

  • स्वच्छता के नोडल अधिकारी: सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नगर निकायों में स्वच्छता कार्यों के नोडल पदाधिकारी होंगे। इन्हें एक उचित कार्यालय, टेबल-कुर्सी, कम्प्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे वे अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें।
  • अवकाश स्वीकृति: इन पदाधिकारियों का आकस्मिक और विशेष अवकाश नगर आयुक्त द्वारा स्वीकृत किया जाएगा, जबकि अन्य प्रकार के अवकाश विभाग की मंजूरी के साथ मिलेंगे।
  • भुगतान और प्रबंधन: स्वच्छता से संबंधित निर्माण, फोगिंग, सफाई कार्यों में प्रयुक्त एजेंसियों का भुगतान, मानव बल और सफाई वाहनों की मरम्मत से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की देखरेख इन नोडल पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी।
  • उपस्थिति पंजी: सभी सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे और नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।

इस आदेश के बाद नगर निगमों में स्वच्छता कार्यों को लागू करने में तेजी आएगी और शहरों में साफ-सफाई को लेकर सुधार की उम्मीद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |