
गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बच्चों के खेल के दौरान शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित शबनम खातून की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच, पीड़ित शबनम खातून ने आरोप लगाया कि एक साल पहले भी इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका मामला बेलागंज थाना में केस संख्या 63/24 के तहत दर्ज है। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से आरोपियों का मनोबल बढ़ गया है और वे बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।