मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती

On: Friday, November 7, 2025 4:39 PM

गया: राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर शुक्रवार की देर शाम चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बेलागंज थाना क्षेत्र के रौना गांव निवासी मिथलेश ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर और राजेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार बाइक से गया शहर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान चमंडी गांव के पास एनएच-22 पार करते वक्त उनकी बाइक एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मुन्ना ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चाकंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (ANMMCH), गया भेज दिया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक व घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने हाईवा वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह सड़क हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही की भयावह तस्वीर सामने लाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |