मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: शेरघाटी में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड, खलिहान में सो रहे दंपति की बेरहमी से हत्या

On: Friday, December 26, 2025 5:08 AM

गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में शुक्रवार की सुबह ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गांव से दूर बधार में स्थित खलिहान की झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में पंचायत के वार्ड नंबर-1 की वार्ड सदस्य केशरी देवी और उनके पति प्रदीप यादव शामिल हैं। इस दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ गांव, बल्कि पूरे थाना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीणों के अनुसार, केशरी देवी और प्रदीप यादव रोज़ की तरह गुरुवार की शाम खाना खाने के बाद खलिहान गए थे। वहां धान की कटी हुई फसल रखी थी, जिसकी रखवाली के लिए वे कुछ दिनों से उसी झोपड़ी में रात गुजारते थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह रात उनकी जिंदगी की आखिरी रात साबित होगी।

घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

शुक्रवार की सुबह जब दोनों देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन बेचैन हो उठे। इसी बीच उनका बेटा खलिहान पहुंचा। झोपड़ी के भीतर का दृश्य देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई—मां-बाप दोनों खून से लथपथ, गला कटा हुआ, निश्चेष्ट पड़े थे। बेटे की चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और कुछ ही देर में पूरे गांव में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई।

सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि हत्या बेहद योजनाबद्ध और क्रूर तरीके से की गई है।

वार्ड सदस्य की हत्या से पंचायत स्तर तक हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहे हैं—क्या यह आपसी रंजिश का नतीजा है? क्या किसी साजिश के तहत जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया गया? या फिर खलिहान में रखी फसल की रखवाली के दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया?

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के खुलासे का दावा किया जा रहा है। इधर, चांपी गांव में मातम पसरा है और लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |