मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: शेरघाटी में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड, खलिहान में सो रहे दंपति की बेरहमी से हत्या

On: Friday, December 26, 2025 5:08 AM

गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में शुक्रवार की सुबह ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गांव से दूर बधार में स्थित खलिहान की झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में पंचायत के वार्ड नंबर-1 की वार्ड सदस्य केशरी देवी और उनके पति प्रदीप यादव शामिल हैं। इस दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ गांव, बल्कि पूरे थाना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

ग्रामीणों के अनुसार, केशरी देवी और प्रदीप यादव रोज़ की तरह गुरुवार की शाम खाना खाने के बाद खलिहान गए थे। वहां धान की कटी हुई फसल रखी थी, जिसकी रखवाली के लिए वे कुछ दिनों से उसी झोपड़ी में रात गुजारते थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह रात उनकी जिंदगी की आखिरी रात साबित होगी।

घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

शुक्रवार की सुबह जब दोनों देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन बेचैन हो उठे। इसी बीच उनका बेटा खलिहान पहुंचा। झोपड़ी के भीतर का दृश्य देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई—मां-बाप दोनों खून से लथपथ, गला कटा हुआ, निश्चेष्ट पड़े थे। बेटे की चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और कुछ ही देर में पूरे गांव में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई।

सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि हत्या बेहद योजनाबद्ध और क्रूर तरीके से की गई है।

वार्ड सदस्य की हत्या से पंचायत स्तर तक हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहे हैं—क्या यह आपसी रंजिश का नतीजा है? क्या किसी साजिश के तहत जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया गया? या फिर खलिहान में रखी फसल की रखवाली के दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया?

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के खुलासे का दावा किया जा रहा है। इधर, चांपी गांव में मातम पसरा है और लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज: शेरघाटी में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड, खलिहान में सो रहे दंपति की बेरहमी से हत्या | हम पार्टी के नेता सुरेन्द्र मांझी का महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज के दौरान निधन; क्षेत्र में शोक की लहर | गया में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक, 1.32 करोड़ से अधिक की सहायता वितरित | महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन | ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन |