मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल

On: Tuesday, December 2, 2025 4:46 PM

फतेहपुर। वजीरगंज–फतेहपुर मुख्य मार्ग पर स्थित भारे मोड़ का पुल अब मौत का दर्रा बन चुका है। सड़क के मुकाबले आधी चौड़ाई वाले इस पुल पर मंगलवार देर शाम फिर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो युवक बाइक समेत नहर में गिर पड़े। एक युवक गंभीर सिर चोट के बावजूद मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने नहर से निकालकर सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके जबड़ा और हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार भारे मोड़ पर बना यह पुल बेहद संकरा है—जिस कारण वाहन पुल पर चढ़ते ही संतुलन खो देते हैं और सीधे नहर में गिर जाते हैं। इस पुल की चौड़ाई सड़क से काफी कम होने के कारण यह स्थान दिन-प्रतिदिन दुर्घटना स्थल में बदलता जा रहा है।

लोगों ने बताया कि सिर्फ कुछ दिनों पहले यहां दो और बड़ी दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि पिछले कुछ वर्ष में इस पुल और मोड़ पर सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं। बावजूद इसके न रोड सुरक्षा बढ़ी, न पुल का चौड़ीकरण हुआ और न ही किसी चेतावनी बोर्ड अथवा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई।

घायल युवक के पास नवादा जिले के तुंगी के एक डॉक्टर की पर्ची और एक्स-रे रिपोर्ट मिली है, लेकिन अभी तक दोनों युवकों की पूर्ण पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि – यह पुल रोज मौत बांटता है, लेकिन प्रशासन तब तक नहीं जागेगा जब तक कोई बड़ा जनाक्रोश नहीं उठे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |