टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत विश्वविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और जनता में जिम्मेदार सड़क व्यवहार को बढ़ावा देना था। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि जागरूकता अभियान की शुरुआत रैली के माध्यम से मिल्खा सिंह खेल परिसर से हुई। रैली का समापन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ जंहा कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल कुमार और डा. परिजात प्रधान ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित किया और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के संकाय समन्वयक प्रो. बुधेन्द्र सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा हमारे स्वयंसेवक हमेशा समाज में सुरक्षा और भलाई को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के सामने एनएच 120 पर एक मानव श्रृंखला बनाई गई जो सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के मिशन में एकता का प्रतीक थी। स्वयंसेवकों ने यात्रियों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता गतिविधियों के बाद सभी कार्यक्रम अधिकारियों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा प्रथाओं को बनाए रखने और बढ़ावा देने की शपथ ली।