
बुधवार की अल सुबह पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया है। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्यारे पति की तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुई है।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बुधवार को अतरी थाना को सूचना मिली कि टेटूआ गांव में एक महिला की उसके पति के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष, अतरी थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।
मृतका का नाम सुषमा देवी(करीब 32 वर्ष) है। पति का नाम रमेश सिंह है। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बहन से पूछताछ की है। बताया गया कि मृतका की बहन ने पुलिस को बताई है कि रमेश सिंह घर में आए और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह को गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन बताया गया है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया है।
उन्होंने बताया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी के द्वारा उक्त गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। शव को अंत्यःपरीक्षण हेतु ए.एन.एम.एम.सी.एच, गया भेजा गया है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने कहा है कि शीघ्र ही मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में अतरी थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।