

गया: जिले के फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार शास्त्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को सुनिश्चित करने के लिए राशन कार्ड से आधार ई-केवाईसी (eKYC) करवाना अनिवार्य किया गया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है। यदि तय समय तक लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।

डीलर की दुकान पर ही कराएं ई-केवाईसी
आपूर्ति विभाग ने सभी डीलरों को निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकान पर लाभार्थियों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। हर लाभुक को राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर अपने निकटतम डीलर के पास जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। डीलर के यहां प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह कार्य किया जाएगा।
अब मोबाइल ऐप से घर बैठे करें ई-केवाईसी
सरकार ने लाभुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फेशियल ई-केवाईसी (Facial eKYC) की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसके लिए दो मोबाइल ऐप – “Mera eKYC” और “AadhaarFaceRD” लॉन्च किए गए हैं। अब कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से खुद ही ई-केवाईसी कर सकता है।
कैसे करें मोबाइल से ई-केवाईसी?
- अपने एंड्रॉइड फोन में “Mera eKYC” और “AadhaarFaceRD” ऐप इंस्टॉल करें।
- ऐप खोलें और आवश्यक जानकारी भरें।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
- कैमरे के माध्यम से फेशियल वेरिफिकेशन (चेहरे का सत्यापन) करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका ई-केवाईसी सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा।
App डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


31 मार्च तक हर हाल में कराएं ई-केवाईसी
प्रखंड आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी पूरा किया जाना अनिवार्य है। ऐसे में सभी लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि भविष्य में राशन मिलने में कोई दिक्कत न हो।
अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड से आधार का ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें या मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे यह कार्य पूरा करें।