मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेल कर्मचारी के सरकारी आवास से बाइक की हुई चोरी, गेट का ताला काटकर घटना को दिया गया अंजाम

On: Friday, January 12, 2024 6:40 AM

देवब्रत मंडल

पीड़ित रेलकर्मी का सरकारी आवास

गया रेलवे अस्पताल में कार्यरत रेलकर्मी निजामुद्दीन के सरकारी आवास से गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक की चोरी कर ली। अपराधियों ने गेट में लगे ताले को काटकर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित रेलकर्मी निजामुद्दीन ने बताया कि गुरुवार की रात वे लोको कॉलोनी स्थित रेलवे अस्पताल में ड्यूटी पर थे। उनके लोको कॉलोनी स्थित आवास संख्या 582/ए के आवासीय परिसर में लगी बाइक ग्लैमर बीएस-6 मॉडल रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02AY 5397 का लॉक तोड़कर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे तक उनके आवास पर परिवार के लोग जागे हुए थे। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि जिस स्थान पर बाइक लगा कर रखे थे, उस जगह पर नहीं है। इसके बाद देखा कि आवासीय परिसर में लगा गेट का ताला कटा हुआ है। निजामुद्दीन लोको कॉलोनी स्थित रेलवे अस्पताल में हॉस्पिटल अस्सिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सुबह घर से पुत्र ने फोन पर बाइक चोरी चले जाने की घटना की जानकारी दी तो ड्यूटी समाप्त कर आवास पर आए। उन्होंने बताया कि इस घटना की लिखित सूचना डेल्हा थाना प्रभारी को देकर इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विदेशी श्रद्धालुओं ने गया जी में किया पिंडदान, भारतीय संस्कृति की अनूठी परंपरा से हुए अभिभूत | आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी |